भोपाल

मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है.  तीसरे चरण के तहत 20,456 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनावी मैदान में हैं जबकि राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

MP में दो घंटे के अंदर 14% से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में हो रहे मतदान का सुबह 2 घंटे का आंकड़ा आ चुका है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में दो घंटे के अंदर 14.07 फीसदी मतदान हुआ है.

शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीहोर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि सीहोर वीदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत ही आता है, जिससे शिवराज खुद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान शिवराज ने कहा,'मेरा सौभाग्य है कि मैं लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुआ. मैंने मतदान किया. वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. सभी को वोट डालना चाहिए. कांग्रेस ने वीदिशा सीट से प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है. रमाकांत भार्गव यहां से मौजूदा सांसद हैं.

ये लोकतंत्र का पर्व है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश की गुना सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. भारत का विकास सुनिश्चित करना धर्म है. सभी से अपील है कि संविधान में दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें. मोदी जी ने जो मार्ग प्रशस्त किया है, उसे आगे बढ़ाने का काम करें. जन-जन मोदी जी के साथ है और विश्व पटल पर देश का परचम लहराएगा. विश्व के सबसे विकसित देशों से ज्यादा मतदान हुआ है. हमारी कोशिश इसे और बढ़ाना है.

मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष ने की वोटर्स से अपील

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में वोट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें.

गुना-शिवपुरी लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इससे पहले सुबह 6 बजे मॉक पोल किया गया। लोकसभा के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें लगी हुई हैं। गर्मी को देखते हुए वोटर सुबह ही मतदान करना चाहते हैं। गुना लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने पैतृक ग्राम अमरोद में पहुंचकर सुबह 7:00 बजे सबसे पहले मतदान किया इसके बाद वह क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। गुना में सुबह नौ बजे तक यानी शुरुआती दो घंटे में 16.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

 विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

- गुना में 122826 पुरुष और 115852 महिला मतदाता हैं। नौ थर्ड जेंडर आर 118 सर्विस वोटर हैं।

- बमोरी में 117294 पुरुष और 110639 महिला मतदाता हैं।

- चांचौड़ा में 125037 पुरुष और 114367 महिला मतदाता हैं। चार थर्ड जेंडर और 42 सर्विस वोटर हैं।

- राघौगढ़ में 124189 पुरुष और 114522 महिला मतदाता हैं। तीन थर्ड जेंडर और 31 सर्विस वोटर हैं।

विधानसभा वार मतदान केंद्र

- गुना में 268

- बमोरी में 277

- चांचौड़ा में 282

- राघौगढ़ में 272

- कुल मतदाता: 944959

- पुरुष 489346

- महिला 455380

- थर्ड जेंडर 16

80 महिला बूथ और 154 आदर्श मतदान केंद्र

इस चुनाव में प्रशासन द्वारा 80 महिला बूथ बनाए हैं, तो 154 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 10 पीडब्ल्यूडी बूथ रहेंगे। इसके साथ ही जिले में 118 सेक्टर अधिकारियों के साथ 18 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।


प्रदेश में 14.43 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक प्रदेश में 14.43 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 16.57 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 12.23 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है।  

कहां कितने फीसदी मतदान

    बैतूल- 15.97
    भिंड- 12.23
    भोपाल-13.61
    गुना- 16.43
    ग्वालियर-12.75
    मुरैना-12.43
    राजगढ़-16.57
    सागर-14.58
    विदिशा-15.85


युवक को गोली मारी, ग्वालियर रेफर
भिंड के शिवपुरी का पुरा में मतदान करने जा रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।

पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
इधर, सागर लोकसभा क्षेत्र के खुरई के महूना जाट मतदान केंद्र क्रमांक 70 में पीठासीन अधिकारी रमाकांत पिता रामस्वरूप खरे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

Source : Agency