रांची
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इरफान अंसारी ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में एक भी सीट पर मुसलमान को उम्मीदवार नहीं बनाया जाना आत्मघाती कदम होगा।

इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि 18 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद झारखंड में एक सीट मुसलमान को नहीं देना पार्टी की बहुत बड़ी भूल और आत्मघाती कदम होगा। पार्टी के इस निर्णय से समाज में भारी आक्रोश है। इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ नेताओं ने भ्रम फैलाया है कि अगर मुसलमान को टिकट दिया गया तो वोटों का ध्रुवीकरण हो जाएगा।

इरफान अंसारी ने कहा कि मुसलमानों के वोट को कांग्रेस पार्टी हल्के में ना ले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को नजरअंदाज करने का ही नतीजा है कि अन्य राज्यों में इनका वोट क्षेत्रीय पार्टियों की तरफ चला गया है। मुसलमान खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

 

Source : Agency