1. न रखें भारी भरकम चीजें

शास्त्रों के अनुसार उत्तर दिशा का संबंध मां लक्ष्मी और कुबेर देवता से होता है. इस दिशा में भारी भरकम चीजें नहीं रखनी चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और आर्थिक तंगी घेर लेती है.

2. जूते-चप्पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में कभी भी जूते चप्पल नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नेगेटिविटी आती है और घर में क्लेश होते रहते हैं.

3. बंद दीवार

घर की उत्तर दिशा में बंद दीवार नहीं बनवानी चाहिए. इस दिशा को धन के आगमन वाली दिशा कहा जाता है. आप इस दिशा में खिड़की या दरवाजा लगवा सकते हैं.

4. कूड़ेदान

घर की उत्तर दिशा में कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. साथ ही घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी घेर सकती है.

5. शौचालय

उत्तर दिशा में भूलकर भी शौचालय नहीं बनवाना चाहिए. इस दिशा में शौचालय होना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे दुर्भाग्य पीछे पड़ जाता है.

Source : Agency