नई दिल्ली

नाग पंचमी का पर्व 09 अगस्त 2024, शुक्रवार को है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की विधिवत पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। हर साल सावन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करना अत्यंत लाभकारी माना गया है। नाग पंचमी के पावन अवसर पर आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों व करीबियों को भेजें शानदार मैसेज, कोट्स व स्टेटस-
-------------------------

1. शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता का मन से चाहा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
------------------------------

2. नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
--------------------------

3. सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्योहार।
-----------------------

4. भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
---------------------

5. हे नाग देवता सभी को समृद्धि और
खुशी प्रदान करो, और सबका भला करो,
आपको और परिवार के सभी जनो को
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
----------------------

6. शिव की शक्ति के साथ
शिव की भक्ति के साथ
आपको इस शुभ अवसर पर
जिंदगी में तरक्की मिले
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
----------------------

7. शिव की शक्ति मिले आपको
शिव की भक्ति मिले आपको
इस पावन अवसर पर
जीवन भर की तरक्की मिले आपको
हैप्पी नाग पंचमी।
-----------------------

8. पीड़ा सारी मिट जाती जो लेता शिव का नाम
अजब कृपा है आपकी हे शंकर भोले नाथ
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
9. तीनों लोक के स्वामी शिव के आभूषण है ये
श्री विष्णु के शेषनाग रूप में सिंहासन है ये
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. नाग पंचमी के अवसर पर तुम ले लो शिव का नाम
ऐसी कृपा मिलेंगी उनकी बनेंगे बिगड़े काम
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source : Agency