छतरपुर

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में NCERT की पर्यावरण पुस्तक पर एक अभिभावक ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। डॉ. राघव पाठक नाम के व्यक्ति का आरोप है की तीसरी क्लास की एक किताब में 'लव जिहाद' के लिए प्रेरित करने वाली बात है। उनका कहना है कि पर्यावरण विषय की किताब में 'चिट्ठी आई है' नाम के चैप्टर में रीमा नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरताल आने का निमंत्रण देती है और अंत में लिखती है आपकी रीना।

'लव जिहाद को मिलेगा बढ़ावा'

राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को लिखित में एक शिकायती आवेदन देते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। राघव पाठक का कहना है कि उनकी बेटी कक्षा तीसरी में पढ़ती है। एनसीईआरटी की पर्यावरण पुस्तक की पेज नंबर 17 पर रीना नाम की लड़की अहमद नाम के लड़के को एक पत्र लिखती है और पत्र के अंत में वह लिखती है कि आपकी रीना। उन्होंने कहा, 'मुझे इस पर घोर अपत्ति है। एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है और अंत में वह अपने आप को उसका बताती है इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगीं।'

पाठक कहते हैं कि एक और सरकार लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है दूसरी ओर एनसीईआरटी की यह किताब लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि कहानी में पात्रों के नाम बदले जाएं या फिर वह कहानी किताब से हटा दी जाए। उन्होंने कहा, 'मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हो।'

रिष्ठ अधिकारियों को भेजी है शिकायत

मामले में खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा का कहना है कि डॉ राघव पाठक के द्वारा एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत आवेदन दिया है। मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ही होगी।

Source : Agency