आष्टा

आष्टा तहसील के ग्राम मोरू खेड़ी में उल्टी दस्त से ग्रामीण परेशान है। डायरिया डिसेंट्री के अभी 84 मरीजों का इलाज आष्टा से पहुंची डॉक्टरों की टीम कर रही है। तहसील मुख्यालय से मात्र 18 किलोमीटर दूर ग्राम  मोरू खेड़ी मैं प्रदूषित हैंडपंप के पानी पीने से 84 ग्रामीण महिला एवं पुरुष डायरिया डिसेंट्री से पीड़ित हो गए है। ग्राम में उल्टी दस्त की शिकायत मिलते ही सिविल अस्पताल आष्टा से डॉक्टरों नर्सों की टीम ने गांव में पहुंचकर घर-घर जाकर मरीजों का इलाज किया हैरत की बात है कि इस गांव में ना आंगनवाड़ी भवन है और ना ही सड़कें ग्राम में अभी तक मात्र 10 पर 15 प्रतिशत ही लेटरिंग बन पाए हैं और वह भी आधे अधूरे हैं शासन की मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह वंचित यह ग्राम हर वर्ष डायरिया डिसेंट्री और डेंगू का शिकार होता है।

Source : अ.रऊफ लाला