शहीद चौरे की प्रतिमा का विधायक ने किया अनावरण
मुलताई

धन्य है यह क्षेत्र जिसने मनोज चौरे जैसे वीर सपूत को जन्म दिया जिसने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह उद्गार सीआरपीएफ के डिस्टीक कमांडर नवीन राणा ने उत्कृष्ट विद्यालय में शहीद मनोज चौरे की प्रतिमा के अनावरण के दौरान व्यक्त किए। इस दौरान शहीद चौरे के परिजनों सहित विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिप सदस्य राजा पंवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं परमंडल के ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतिमा का अनावरण विधायक देशमुख द्वारा किया गया जिसके बाद शहीद चौरे के परिजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। लगभग एक वर्ष पूर्व परमंडल निवासी मनोज चौरे नक्सली हमले में शहीद हुए थे जिनकी बरसी पर सीआरपीएफ द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा अनावरण पर विधायक देशमुख ने कहा कि मनोज ने गांव एवं मुलताई क्षेत्र का ही नही वरन पूरे देश का नाम रोशन किया है। मनोज चौरे ने कक्षा नवमी से बारहवीं तक की शिक्षा उत्कृष्ट विद्यालय में ही प्राप्त की थी। उनकी प्रतिमा विद्यार्थियों को देश के लिए बलिदान होने की प्रेरणा देती रहेगी।
सीआपीएफ ने दिया मोमेन्टो
मनोज चौरे के परिवार का जहॉ शाल श्रीफल से सम्मान किया गया वहीं सीआरपीएफ द्वारा परिवार को मोमेन्टो प्रदान किया गया। कमांडर नवीन राणा ने कहा कि मनोज ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है यह गौरव का विषय है। इसलिए मनोज की प्रतिमा उत्कृष्ट विद्यालय में लगाई गई है। आयोजन के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा मनोज चौरे अमर रहे के गगन भेदी नारों से पूरा शाला परिसर गूंजायमान कर दिया।

Source : Akshay soni/Rakesh Agrawal